Posts

Showing posts with the label खेल

IPL-14 से पहले ही दिनेश कार्तिक ने दिखाई अपनी ताकत

Image
  पिछले साल आईपीएल में बीच में ही केकेआर की कप्तानी छोडऩे वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब अपनी कप्तानी में तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जितवाकर अपनी ताकत दिखाई है। रविवार को अहमदाबाद में मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही तमिलनाडु ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। मैच में बड़ौदा पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। जवाब में तमिलनाडु ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। तमिलनाडु की ओर से हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) ने शानदार पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। निशांत ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का अपनी इस पारी में लगाया।

रणजी ट्रॉफी: 87 साल में ऐसा क्या हुआ, जिसने भारत के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर लगा दी रोक

Image
  नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी (Covid-19) ने वह कर दिया जो द्वितीय विश्व युद्ध भी नहीं कर पाया था- रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 87 साल की निर्बाध यात्रा पर रोक लगा दी. देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट का इस्तेमाल राष्ट्रीय टीम के जगह बनाने के लिए करने वाले अतीत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने मौजूदा क्रिकेटरों से सहानुभूति जताई, लेकिन 1934-35 में शुरुआत के बाद से पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अभूतपूर्व फैसले पर सहमति जताई. पूर्व भारतीय विकेटकीपर और देश के सर्वश्रेष्ठ घरेलू कोचों में शामिल चंद्रकांत पंडित ने पीटीआई से कहा, ''खिलाड़ी जो महसूस कर रहे हैं उससे मुझे सहानुभूति है लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने जो फैसला किया है वह सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में है.'' बोर्ड ने अपनी मान्यता प्राप्त इकाइयों को सूचित किया है कि संशोधित सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट और अंडर-19 लड़कों के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि कम से कम दो टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है. क्या

मॉम नताशा ने शेयर की बेबी पंड्या की क्यूट फोटो, गोद से लेकर घुटने चलने तक ऐसी रही अगस्त्य की 6 महीने की जर्नी

Image
  हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं के लिए मैदान पर काफी फेमस है। वहीं, फिल्म एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) से शादी करने के बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी फेमस हो गए हैं। बीवी और बच्चे के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। हाल ही में मॉम नताशा ने अगस्त्य (agastya pandya) की बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लिटिल चैंप पहले से काफी बड़ा नजर आ रहा है और घुटने के बल चलने की कोशिश भी कर रहा है। बता दें कि उनका बेटा अब 6 महीने का हो गया है। ऐसे में उसने कई सारी नई एक्टिविटी करना शुरू कर दिया हैं।   आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं 6 महीने में छोटू पंड्या में कितना बदलाव आया.. 30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य पंड्या एक स्टार किड है। उसकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे की एक बेहद ही क्यूट सी फोटो शेयर की है, जिसमें वो सिर पर टोपी लगाए घुटने के बल चलने की कोशिश कर रहा है। अगस्त्य की स्माइलिंग फोटो देख फैंस ने भी जमकर

जब भी मैं खराब फॉर्म से गुजरता हूं, तो अपनी गलतियों पर ध्यान देता हूं : कुलदीप

Image
    नई दिल्ली।   भारत (India) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में खराब फॉर्म से वापस आने का रास्ता बताया। कुलदीप यादव ने कहा, "जब भी मैं खराब फॉर्म से गुजरता हूं, मैं अपनी गलतियों पर ध्यान देता हूं।" कुलदीप, जिन्हें भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के टेस्ट दौरे में मौका नहीं मिला, उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी श्रृंखला में मौका मिलने की उम्मीद है। 26 साल के कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान केवल एक ही वनडे में खेलने का मौका मिला। सीमित ओवरों के मैच में युजवेंद्र चहल टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप के सामने मौका दिया गया क्योंकि उन्हें टेस्ट में एक ऑलराउंडर की जरूरत थी। हालांकि, भारत में खेले जाने वाले इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी श्रृंखला और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के कारण कुलदीप को खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर कुलदीप ने कहा, "कभी-कभी ऐसे हालात होते हैं, जब आप बहुत अच्छा नहीं कर सकते। साथ ही आपको अपनी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है।

भारत में ही होगा IPL 2021 का आयोजन, इस दिन हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत!

Image
  भारत में पिछले साल कोरोना वायरस मामलों के लगातार बढ़ने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन मजबूरी में यूएई में किया गया था, लेकिन इस साल अब भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार होने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि वो आईपीएल 2021 का आयोजन हर हालत में भारत में ही करना चाहेंगे। इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान हो गया है। 'इनसाइड स्पोर्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आइपीएल 2021 का आयोजन इस साल 11 अप्रैल से किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में फाइनल फैसला आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ही करेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत व इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी, साथ ही टूर्नामेंट की तारीख से पहले महिला वनडे टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन भी पूरा हो जाएगा, जिससे आइपीएल के 14वें सीजन को शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल 5 या 6 जून को होने की उम्मीद है। बता दें कि