Posts

Showing posts from February, 2021

राघव जुयाल के सामने आदित्य नारायण ने किया नोरा फतेही को प्रपोज, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

Image
आज नोरा फतेही (Nora Fatehi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बीते कुछ सालों में नोरा फतेही ने अपने क्यूट अंदाज और दमदार डांस से सभी का दिल जीता है। फैन्स के प्यार की बदौलत अक्सर नोरा फतेही के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में नोरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां आदित्य नारायण (Aditya Narayan) उन्हें राघव जुयाल (Raghav Juyal) के सामने शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं दरअसल नोरा फतेही की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां अपने किसी गाने को प्रमोट करने के लिए नोरा फतेही एक शो पर पहुंची हैं। उस टीवी शो में नोरा से राघव जुयाल एक सवाल पूछते हैं और कहते हैं, 'अगर आपको किसी रियलटी शो पर कोई शादी के लिए प्रपोज करे तो आप क्या करेंगी?' राघव के सवाल का बड़ी ही मासूमियत के साथ जवाब देते हुए नोरा करती हैं, 'हां मैं कर लूंगी शादी '  नोरा का जवाब सुन वहां मौजूद आदित्य नारायण मस्ती करते हुए तुरंत नोरा को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। अब आदित्य के प्रपोजल पर नोरा जो जवाब देती हैं, बस इस ही वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर

मर्जी से बेघर हुए विकास गुप्ता और सलमान- मौनी ने मचाया धमाल

Image
  बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार एपिसोड इस बार फैन्स के लिए फुल एंटरटेनमेंट डोज लेकर आया। एक ओर जहां घर से विकास गुप्ता बेघर हो गए तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान के साथ मौनी रॉय के शानदार डांस ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ ही साथ सलमान खान ने कई सवालों के जवाब भी दिए, जो उनके फैन्स शायद हमेशा से ही जानना चाहते रहे होंगे।  विकास गुप्ता हुए बेघर दरअसल बिग बॉस 14 में इस बार विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और देवोलीना नॉमिनेट हुए थे। जनता के वोट्स से निक्की तंबोली और राहुल वैद्य बच गए, और विकास को सबसे कम वोट्स मिले। हालांकि जोकर कार्ड का इस्तेमाल कर के विकास के पास घर वापसी का मौका था, लेकिन उन्होंने गेम से बाहर जाने का ही निर्णय लिया और उन्होंने एजाज की प्रॉक्सी देवोलीना को गेम में बनाए रखा। सलमान और मौनी का डांस इस बार वीकेंड के वार एपिसोड में मौनी रॉय ने शिरकत की। मौनी और सलमान ने एक साथ डांस किया और ढेर सारी मस्ती की। सोशल मीडिया पर सलमान और मौनी के फोटोज और वीडियोज भी वायरल होना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही मौनी ने घरवालों से भी बातचीत की और कुछ बातें अपनी कहीं तो क

मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई रोक

Image
  मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने खिलाफ दायर एफआईआर को भी रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे पहले 17 जनवरी को मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मिर्जापुर कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में मेकर्स पर आरोप था कि उन्होंने वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को खराब करने का काम किया है। इसके अलावा इस शो से धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत होने का आरोप भी लगाया गया था।  इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए ही मेकर्स ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अर्जी पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने मेकर्स की गिरफ्तारी पर रोक का आदेश दिया है। दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि मिर्जापुर की एक समृद्ध विरासत है, लेकिन 2018 में रिलीज हुई सीरीज में जिले को गुंडे और बदमाशों के शहर के तौर पर दिखाया गया था। मिर्जापुर सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडालिया और अमेजन प्राइम वीडियो के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। निर्माताओं क

तीन साल में दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा

Image
अपनी शानदार कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा ने आज सुबह अपने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज साझा की। कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं, कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया है। कपिल शर्मा के दोबारा पिता बनने पर एक ओर जहां फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तीन साल में दूसरी बार पिता बनने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं।  कपिल शर्मा ने सुबह फैन्स के साथ खुशखबरी साझा करते हुए ट्वीट लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।" अपने ट्वीट के साथ ही कपिल शर्मा ने #Gratitude का भी इस्तेमाल किया है। कपिल और गिन्नी की शादी साल 2018 दिसंबर में हुई थी, जुलाई में गिन्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। वहीं बाद में कपिल द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी। याद दिला दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी की बेटी अनायरा शर्मा बीती 10 दिसंबर को एक साल ही हुई है। ऐसे में इतनी जल्दी दोबारा पिता बनने के लिए कई सोशल मीडिया यूजर्स कपिल

IPL-14 से पहले ही दिनेश कार्तिक ने दिखाई अपनी ताकत

Image
  पिछले साल आईपीएल में बीच में ही केकेआर की कप्तानी छोडऩे वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब अपनी कप्तानी में तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जितवाकर अपनी ताकत दिखाई है। रविवार को अहमदाबाद में मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही तमिलनाडु ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। मैच में बड़ौदा पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। जवाब में तमिलनाडु ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। तमिलनाडु की ओर से हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) ने शानदार पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। निशांत ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का अपनी इस पारी में लगाया।

रणजी ट्रॉफी: 87 साल में ऐसा क्या हुआ, जिसने भारत के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर लगा दी रोक

Image
  नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी (Covid-19) ने वह कर दिया जो द्वितीय विश्व युद्ध भी नहीं कर पाया था- रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 87 साल की निर्बाध यात्रा पर रोक लगा दी. देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट का इस्तेमाल राष्ट्रीय टीम के जगह बनाने के लिए करने वाले अतीत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने मौजूदा क्रिकेटरों से सहानुभूति जताई, लेकिन 1934-35 में शुरुआत के बाद से पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अभूतपूर्व फैसले पर सहमति जताई. पूर्व भारतीय विकेटकीपर और देश के सर्वश्रेष्ठ घरेलू कोचों में शामिल चंद्रकांत पंडित ने पीटीआई से कहा, ''खिलाड़ी जो महसूस कर रहे हैं उससे मुझे सहानुभूति है लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने जो फैसला किया है वह सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में है.'' बोर्ड ने अपनी मान्यता प्राप्त इकाइयों को सूचित किया है कि संशोधित सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट और अंडर-19 लड़कों के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि कम से कम दो टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है. क्या

मॉम नताशा ने शेयर की बेबी पंड्या की क्यूट फोटो, गोद से लेकर घुटने चलने तक ऐसी रही अगस्त्य की 6 महीने की जर्नी

Image
  हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं के लिए मैदान पर काफी फेमस है। वहीं, फिल्म एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) से शादी करने के बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी फेमस हो गए हैं। बीवी और बच्चे के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। हाल ही में मॉम नताशा ने अगस्त्य (agastya pandya) की बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लिटिल चैंप पहले से काफी बड़ा नजर आ रहा है और घुटने के बल चलने की कोशिश भी कर रहा है। बता दें कि उनका बेटा अब 6 महीने का हो गया है। ऐसे में उसने कई सारी नई एक्टिविटी करना शुरू कर दिया हैं।   आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं 6 महीने में छोटू पंड्या में कितना बदलाव आया.. 30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य पंड्या एक स्टार किड है। उसकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे की एक बेहद ही क्यूट सी फोटो शेयर की है, जिसमें वो सिर पर टोपी लगाए घुटने के बल चलने की कोशिश कर रहा है। अगस्त्य की स्माइलिंग फोटो देख फैंस ने भी जमकर

जब भी मैं खराब फॉर्म से गुजरता हूं, तो अपनी गलतियों पर ध्यान देता हूं : कुलदीप

Image
    नई दिल्ली।   भारत (India) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में खराब फॉर्म से वापस आने का रास्ता बताया। कुलदीप यादव ने कहा, "जब भी मैं खराब फॉर्म से गुजरता हूं, मैं अपनी गलतियों पर ध्यान देता हूं।" कुलदीप, जिन्हें भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के टेस्ट दौरे में मौका नहीं मिला, उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी श्रृंखला में मौका मिलने की उम्मीद है। 26 साल के कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान केवल एक ही वनडे में खेलने का मौका मिला। सीमित ओवरों के मैच में युजवेंद्र चहल टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप के सामने मौका दिया गया क्योंकि उन्हें टेस्ट में एक ऑलराउंडर की जरूरत थी। हालांकि, भारत में खेले जाने वाले इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी श्रृंखला और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के कारण कुलदीप को खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर कुलदीप ने कहा, "कभी-कभी ऐसे हालात होते हैं, जब आप बहुत अच्छा नहीं कर सकते। साथ ही आपको अपनी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है।

बिहार में मौसम अनुकूल खेती के लिए गांवों में लगेगी खेत पाठशाला, किसान सीखेंगे थ्योरी और प्रैक्टिकल

Image
  बिहार में मौसम अनुकूल खेती के लिए चयनित सभी 190 गांवों में जिलेभर के किसान जुटेंगे। उन गांवों में कृषि विभाग ‘खेत पाठशाला’ लगाएगा। वैज्ञानिक इस नई तकनीक की थ्योरी पढ़ाएंगे और काम में लगे किसान प्रैक्टिकल कर दिखाएंगे। उद्देश्य है मौसम में बदलाव के अनुसार जल्द से जल्द किसान खेती के पैटर्न को भी बदल लें। इसी के लिए सरकार मौसम अनुकूल खेती को एक आंदोलन का रूप देना चाहती है। ‘खेत पाठशाला’ उसका सबसे बड़ा औजार होगा।    मौसम में बदलाव का असर खेती किसानी पर तेजी से पड़ने लगा है। असमय और अनियमित वर्षा से कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की स्थिति बन जाती है। ऐसी विपदा झेलने वाले किसानों की सहायता में सरकार को हर वर्ष अरबों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौसम के अनुसार खेती में बदलाव की तकनीक को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने का निर्देश दिया है।निर्देश के आलोक में कृषि सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने नई तकनीक से जिन गांवों में खेती हो रही है, वहां किसानों को ले जाकर पूरी तकनीक से अवगत कराने का फैसला किया है। गांवों में पाठशाला लगाने के साथ कृषि विभाग किसानों को पूसा के बीसा फार्म भी ले जाए

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, कई मेट्रो स्टेशन बंद, अक्षरधाम पर ट्रैफिक भी डायवर्ट

Image
  संसद द्वारा पास तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 66वें दिन भी जारी है। किसानों के ​प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हैं। किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका है। हाल ही में सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार किसानों को दिए गए सभी प्रस्तावों पर आज भी कायम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की बातचीत के जरिए ही इसका हल निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि किसानों ने पहले एक फरवरी यानी आज के दिन संसद मार्च की घोषणा की थी, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले हिंसा के बाद उन्होंने इसे रद्द कर दिया। हालांकि दिल्ली में जहां-जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। ट्रैफिक में भी बदलाव किए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। वहीं, गाज़ीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का

पीएम मोदी के कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार करने पर सुवेंदु अधिकारी के भाई और टीएमसी सांसद को धमकी

Image
  भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिब्येंदु अधकारी को फोन पर धमकी मिली है। कथित तौर पर इस महीने के अंत में बंगाल में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम का निमंत्रण को स्वीकार करने को लेकर उन्हें ये धमकी मिली है। अधिकारी पूर्व राज्य मंत्री और हाल ही में टीएमसी छोड़ भाजपा में  शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं। बता दें कि उनके एक अन्य भाई, सौमेंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल होने के लिए टीएमसी छोड़ चुके हैं। दिब्येंदु और उनके पिता सिसिर अदिकारी दोनों एक ही जिले के काठी निर्वाचन क्षेत्र के सांसद हैं, क्योंकि उन्होंने सत्ताधारी दल से खुद को दूर कर लिया है। दिब्येंदु ने हाल ही में जिले में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक कार्यक्रम में भाग भी नहीं लिया था। इसको लेकर उन्होंने कहा था कि मुझे कभी कोई निमंत्रण नहीं मिला। दूसरा मैं पहले से ही व्यस्थ था। मुझे यह भी धमकी मिली कि अगर मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होता हूं तो मेरी पिटाई की जाएगी। भले ही दिब्येंदु अधकारी ने कहा है कि वह अभी भी टीएमसी के साथ हैं लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं

आज से LPG रेट, बैंकिंग और ट्रेन समेत देश में कई नियम बदल रहे हैं, जान लें बदलावों की पूरी लिस्ट

Image
  देश में आज यानी एक फरवरी से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिलने की संभावना है। वहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कटौती और कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती की उम्मीद है। आइए जानते हैं अन्य प्रमुख बदलावों के बारे में... नॉन ईएमवी एटीएम से लेनदेन नहीं: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक एक फरवरी से नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे।यह कदम खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है।  रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस: भारतीय रेलवे एक फरवरी से अपनी ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी। एलपीजी के दाम: तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। एक फरवरी को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते ह

मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, टैबलेट के जरिए बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Image
   मोदी सरकार आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे अपना लगतार तीसरा बजट पेश करेंगी। संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हो रही है। इसके बाद टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी। माना जा रहा है कि कोरोना की वजह से सुस्त पड़े अर्थव्यवस्था को निर्मला सीतारमण आज आर्थिक टीका देंगी। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है। इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिये नियमों को आसान किये जाने की उम्मीद की जा रही है।

भारत में ही होगा IPL 2021 का आयोजन, इस दिन हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत!

Image
  भारत में पिछले साल कोरोना वायरस मामलों के लगातार बढ़ने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन मजबूरी में यूएई में किया गया था, लेकिन इस साल अब भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार होने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि वो आईपीएल 2021 का आयोजन हर हालत में भारत में ही करना चाहेंगे। इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान हो गया है। 'इनसाइड स्पोर्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आइपीएल 2021 का आयोजन इस साल 11 अप्रैल से किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में फाइनल फैसला आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ही करेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत व इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी, साथ ही टूर्नामेंट की तारीख से पहले महिला वनडे टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन भी पूरा हो जाएगा, जिससे आइपीएल के 14वें सीजन को शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल 5 या 6 जून को होने की उम्मीद है। बता दें कि

कंगना रनौत का फिल्ममेकर हंसल मेहता पर हमला, लिखा- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...

Image
  फिल्ममेकर हंसल मेहता की ओर से अपनी मूवी 'सिमरन' से किनारा किए जाने के बाद कंगना रनौत ने उन पर तंज कसा है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस के तौर पर थीं। कंगना रनौत ने हंसल मेहता के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'यह सही है हंसल सर। यहां तक कि आप भी इस बात से सहमत होंगे कि मैं आपके साथ खड़ी रही और अब आप इस तरह की बात कर रहे हैं। ऐसा फील आ रहा है, जैसे मैं 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गा रही हूं।' शनिवार को एक ट्वीट में हंसल मेहता ने कहा था कि वह मानते हैं कि अन्ना हजारे को समर्थन देकर उन्होंने गलती की थी। हंसल मेहता ने ट्वीट किया था, 'मैं विश्वास के साथ अन्ना हजारे का सपोर्ट किया था। अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसा ही था। मुझे इस बात का दुख नहीं है। हम सभी गलतियां करते हैं। मैंने सिमरन बनाकर की थी।' दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में अन्ना हजारे ने आमरण अनशन का ऐलान किया था, लेकिन फिर बीजेपी लीडर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद उन्होंने उसे कैंसल कर दिया था। इसके बारे में ही एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हंसल मेहता ने यह बात लिखी थी। इस

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के माघ मेला शिविर का शुभारंभ

Image
माघ मेला  में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की अब दांतों की समस्या भी दूर होगी। माघ मेला स्थित परेड में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से दंत स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने किया। यह शिविर 16 फरवरी तक चलेगा। शिविर में उपस्थित दंत चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए डॉ. प्रभाकर राय ने कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने माघ मेला में आए श्रद्धालुओं को कोविड-19 के खतरे को लेकर जागरूक करने की अपील की। उन्होंने आईडीए के इस मुख एवं दंत रोग जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश सचिव डॉ. सचिन प्रकाश ने बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं तथा दर्शनार्थियों के मुख-दन्त तथा मुख कैंसर परीक्षण के साथ-साथ तम्बाकू से उत्पन्न बीमारियों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है। प्रयागराज शाखा के डेंटल कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशुतोष चौधरी ने बताया कि मेले में आए श्

लखनऊ में मेडिकल स्‍टोर संचालक को गन प्‍वाइंट पर लूटा

Image
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्‍टोर संचालक को बदमाशों ने असलह की नोंक पर लूट लिया। घटना वृंदावन कालोनी में हुई। बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्‍टोर संचालक के कार से उतरते ही उनके हाथ से बैग छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसी दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी। इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  बदमाशों के फरार हो जाने के तुरंत बाद मेडिकल स्‍टोर संचालक ने डॉयल-112 पर पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी तहकीकात शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सौरभ कपूर वृंदावन कालोनी के सेक्‍टर 9सी/230 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पीजीआई रायबरेली रोड पर खालसा मेडिकल एवम् सर्जिकल स्टोर की दुकान है। शौरभ ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े नौ बजे दुकान बन्द कर दी थी। वहां से किसी काम से आशियाना गए थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही अपने घर के सामने कार से उतरे, एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आगे उनके आगे आकर अचानक रुक गए। उसमें से एक बदमाश टहलता हुआ नजदीक आया। उसने हाथ में पकड़ा ब

पुलिस मित्र की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर ने की हैक

Image
अगर आप वेबसाइट चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। आप पाकिस्तानी हैकरों के निशाने पर आ सकते हैं। इस बार पाकिस्तानी हैकरों ने पुलिस मित्र की वेबसाइट को हैक कर लिया है। साइबर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि हैक किसने और क्यों किया। आईजी कार्यालय में तैनात सिपाही आशीष मिश्रा ने पुलिस मित्र के नाम से व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया है। किसी को रक्त की जरूरत होने पर इसी ग्रुप से उनकी मदद की जाती है। हाल ही में आईजी केपी सिंह की पहल पर पुलिस मित्र के नाम से एक वेबसाइट भी लांच हुई। इस वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्ति रक्त की जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकता था। इसमें रक्तवीरों की जानकारी थी। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी आईडी से इस वेबसाइट को हैक कर लिया गया। इसकी जानकारी होने पर सिपाही आशीष ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया। साइबर पुलिस को जांच में पता चला कि पाकिस्तानी आईपी एड्रेस से इसे हैक किया गया है।

यूपी ATS ने साइबर क्राइम गैंग से जुड़े एक और चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

Image
  अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गैंग से जुड़े एक और चीनी नागरिक सुन जी यिंग को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को गुरुग्राम (हरियाणा) से पकड़ा गया। पूर्व में गिरफ्तार दो चीनी नागरिकों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर इस तीसरे चीनी नागरिक का नाम सामने आया था। इससे पहले एटीएस ने दो चीनी नागरिकों जू जूंफू उर्फ जुलाही तथा पोंचली तेंगली उर्फ ली तेंग ली समेत 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। दोनों चीनी नागरिक गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से गिरफ्तार किए गए थे। उनकी बिजनेस वीजा अवधि पिछले साल ही समाप्त हो गई थी। मंगलवार को गिरफ्तार चीनी नागरिक की बिजनेस वीजा अवधि इसी महीने समाप्त हुई है। एटीएस इस तीसरे अभियुक्त को भी कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। मामले में गिरफ्तार शेष 14 अभियुक्त भारतीय हैं। वे चीनी नागरिकों को दूसरों के नाम-पते पर हासिल प्री-ऐक्टिवेटेड सिम मुहैया कराते थे। इस तरह फर्जी आईडी के आधार पर हासिल इन मोबाइल नंबरों के सहारे विभिन्न बैंकों में आनलाइन खाते खोले गए। इन खातों से आपराधिक गतिविधियों के लिए लेनदेन किया गया है। खातों में अज्ञात स्रोतों से भारी धनराशि जमा की गई है

राममंदिर निर्माण के लिए विश्‍व सिंधी समाज ने दी 200 किलोग्राम चांदी की ईंटें

Image
  अयोध्‍या में भव्‍य राममंदिर निर्माण के लिए विश्‍व सिंधी समाज ने दो सौ किलोग्राम चांदी समर्पित दी है। ये चांदी एक-एक किलोग्राम वजन वाली ईंटों की शक्‍ल में है। समर्पण के लिए सिंधी समाज के लोग चांदी की ईंटों से भरे बक्‍से सिर पर रखकर पहुंचे। उन्‍होंने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।  विश्व सिंधी सेवा संगठन के प्रमुख राजू मनवानी ने कहा कि उनका संगठन सिर्फ भारत के नहीं विदेशों की भी सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करता है। चांदी की ईंटें समर्पित करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में भी भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के अलावा नेपाल समेत तीन अन्‍य देशों के सिंधी समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिल्‍ली के भाजपा के पूर्व विधायक विजय जौली ने कहा कि वह 1992 में कार सेवा के समय लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या आए थे। तब वह भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी थे। 28 साल के बाद अब वह यहां आए हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी आज एक बार फिर उस दौर का पूरा संघर्ष याद आ गया। उन्‍होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का सम्‍मान करने वाले दूसरे धर्म में भी हैं।  राजू मनवानी ने कहा कि राममंदिर निर्माण के लि

चार दिन से गायब मासूम बच्चे का शव कुएं में मिला, हत्या की आशंका

Image
गोंडा जिले के तरबगंज में घांचा बीकापुर डीह में बीते 21जनवरी से गायब 9 वर्षीय मासूम कमलेश उर्फ लल्ला की लाश रविवार को सुबह कुएं में खून से लथपथ अवस्था में मिली। जिसके बाद मौके पर जमा हजारों लोगों की भीड़ ने शव को पोस्टमार्टम जाने से रोक दिया। परिजनों का आरोप है कि मासूम की हत्या रविवार को ही करके लाश कुएं में फेंकी गई है। जिस स्थल पर लाश फेंकी गई है उस स्थान से 50 मीटर दूरी पर पुलिसकर्मी बीती रात सो रहे थे। 4 दिन से मासूम के गायब होने के बाद भी पुलिसकर्मी मामले में ढिलाई बरत रहे थे। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है। घटना का खुलासा करने की मांग कर रही है। चार दिनों के भीतर थानाध्यक्ष को छोड़कर किसी भी उच्चाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलने की जहमत नहीं उठाई थी।

भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, दो घायल

Image
स्थानीय गोंडा-अयोध्या हाइवे पर शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल भेजवाया गया जिसमें से एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह व दर्जीकुआं पुलिस चौकी के मध्य हुआ। घटना के बाद ऑटो चालक व ट्रक चालक दोनों फरार हो गए। गोंडा से एक ऑटो में सवार होकर पांच महिलाएं डुमरियाडीह की तरफ जा रही थीं। अपने गंतव्य से मात्र डेढ़ किलोमीटर पहले अयोध्या की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने ऑटो में सीधे टक्कर मार दी। इसमें  देवकी (50) पत्नी राम बरन निवासी कुर्मीपुरवा डुमरियाडीह थाना वजीरगंज, सुरेमन (35) पत्नी सियाराम निवासी मलियन नगवा थाना वजीरगंज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मीरा (30) पत्नी मनोज निवासी मलियन नगवा, पूनम वर्मा (30) पत्नी सतुगर वर्मा निवासी डुमरियाडीह चौराहा तथा ऊषा पत्नी किशनदेव निवासी सिरसापुरवा थाना नवाबगंज गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां घायल मीरा ने भी दम तोड़ दिया। मौके पर दर्जीकुआं चौकी प

6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, दो गिरफ्तार

Image
  स्थानीय गोंडा में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। शनिवार की देर रात गांव के एक युवक ने मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध दुराचार व पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर मुख्य आरोपी के सहयोगी उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात्रि गांव के ही आरोपी अशोक कुमार व उनका भतीजा टकलू पड़ोस के ही एक 6 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने चाचा अशोक कुमार के पास ले गया जहां से आरोपी अशोक कुमार गांव से थोड़ी दूर स्थित एक झाड़ी में बच्ची को ले गया और उसके साथ दुराचार कर वहां से फरार हो गया। खून से लथपथ बच्ची की झाड़ी में रोने की आवाज सुनकर छुट्टा जानवर की रखवाली कर रहे कुछ लोग वहां पहुंचे तथा मासूम बच्ची की हालत को देखकर दंग रह गए। गांव वालों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल उससे जिला महिला अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने