इंडियन डेंटल एसोसिएशन के माघ मेला शिविर का शुभारंभ



माघ मेला में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की अब दांतों की समस्या भी दूर होगी। माघ मेला स्थित परेड में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से दंत स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने किया। यह शिविर 16 फरवरी तक चलेगा। शिविर में उपस्थित दंत चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए डॉ. प्रभाकर राय ने कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने माघ मेला में आए श्रद्धालुओं को कोविड-19 के खतरे को लेकर जागरूक करने की अपील की। उन्होंने आईडीए के इस मुख एवं दंत रोग जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश सचिव डॉ. सचिन प्रकाश ने बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं तथा दर्शनार्थियों के मुख-दन्त तथा मुख कैंसर परीक्षण के साथ-साथ तम्बाकू से उत्पन्न बीमारियों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है। प्रयागराज शाखा के डेंटल कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशुतोष चौधरी ने बताया कि मेले में आए श्रद्धालुओं का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा और उन्हें टूथ पेस्ट वितरित किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. विक्रम मलिक, डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ अरुणेश मिश्र, डॉ. नागेश्वर त्रिपाठी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. संदीप शुक्ल, डॉ. बीबी तिवारी, डॉ. बसंत यादव, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश बसंतानी, डॉ. संजय सिंह, डॉ. एपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राघव जुयाल के सामने आदित्य नारायण ने किया नोरा फतेही को प्रपोज, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

मर्जी से बेघर हुए विकास गुप्ता और सलमान- मौनी ने मचाया धमाल

मस्जिद से दिए जाने वाले अज़ान का अर्थ क्या है